महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१फरवरी अभीतक । संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन उज्जैन द्वारा आयोजित स्व. बी एस भाटी ट्रॉफी के लिये खेले गए दो दिवसीय सीनियर क्रिकेट फ़ायनल मैच में देवास टीम ने उज्जैन टीम को हराकर जीत हासिल की। दस दिवसीय टूर्नामेंट में उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, नीमच व मंदसौर की टीमों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शिवसिंह भाटी ने विगत वर्षों में उज्जैन संभाग में क्रिकेट गतिविधियों की प्रगति पर संभागीय पदाधिकारियों को बधाई दी। आपने कहा कि मध्यप्रदेश में भी क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अब कई उभरते हुए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन सतत कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष युनुस शेख ने की। विशेष अतिथि संभागीय सचिव व मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सुरेंद्र काबरा थे। इस अवसर पर राजेश लुक्कड़, आदित्य सिंह चौहान, अखिलेश सिंह चव्हाण, रूपेश प्रजापति, मुकेश कुमावत, तुषार चव्हाण, जितेंद्र व दोंनो टीमो के खिलाड़ी आदि उपस्थित थे। संचालन राकेश चावरे ने किया व आभार नवीन खोखर ने माना। उक्त जानकारी ब्रजेश सेन मारोठिया ने दी।