महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अगस्त ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत खिलचीपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री हर्षसिंह बेहरावत द्वारा उपस्थित 80 महिलाओं को बताया कि यदि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आर्थिक अक्षमता बाधक नहीं होती है। भारतीय संविधान हमें मौलिक अधिकार प्रदान है, प्रत्येक नागरिक को इन मौलिक अधिकारों की जानकारी होने के साथ-साथ यह भी ज्ञान होना आवश्यक है कि मौलिक अधिकारों के उल्लंघन होने पर हम किस मंच के माध्यम से इन्हें प्रवर्तित करा सकते हैं। इस अवसर पर श्री बेहरावत ने महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं से भी विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाने का उद्देश्य वर्णित करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना अंतर्गत निःशुल्क रूप से विधिक सहायता प्राप्त करने के हकदार व्यक्तियों की जानकारी प्रदान की गई।
क्लब द्वारा श्री बेहरावत का सम्मान किया गया। संचालन डीएलओ प्रवीण पूनिया द्वारा किया गया। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल द्वारा माना गया।
इस अवसर पर क्लब मेंबर ट्रेजर आर डॉ. सदफ रहमान, डॉक्टर श्वेता पांडे,आरती पारीख, सीमा हिंगड़, अमृता कोर जेठरा, नेहा संचेती, अमिता उकावत, महिला केंद्र से मनोज दुबे, आंगनवाड़ी केंद्र से रेखा, विद्याचरण आदि महिलाएं उपस्थित थी।
Post your comments