महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० नवंबर ;अभी तक; सुवासरा विधानसभा सीट से उपचुनाव जितने के बाद बीजेपी के श्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि यह चुनाव संगठन, जनता और पार्टी के नेताओं ने एक जुट होकर लड़ा है। उन सबका आशीर्वाद उन्हें मिला है। में जब कांग्रेस में था तब भी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सुवासरा क्षेत्र को अच्छी सौगात दी थी और अब तो में इस पार्टी का हूं इसलिए आने वाले दिनों में और सौगात मिलेगी।
Post your comments