महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ फरवरी ;अभी तक; पुरानी चोंट को यारों कभी देखा नहीं करते, जलालत मात- पिता झेले कर्म ऐसा नहीं करते, कलम के हम सिपाही हैं सदा सच्चाई लिखते हैं, किसी धनवान के हाथों कलम बेचा नहीं करते… ये पंक्तियां वरिष्ठ पत्रकार और प्रख्यात कवि नरेन्द्रसिंह अकेला ने यंग मीडिया क्लब के प्रदभार ग्रहण समारोह में व्यक्त की। आपने सजग एवं निडर पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अकेला ने कहा कि जब अपनों के बीच हम जाते हैं तो बड़ा अच्छा लगता है। वैसा ही सुखद अनुभव मुझे मंदसौर आकर हो रहा है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि युवा प्रेस क्लब भले ही युवा पत्रकारों का क्लब है लेकिन उन्होंने अपने बड़ों और बुजुर्गों को कतई नहीं भूला, मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक जिले के कई बड़े और बुजुर्ग पत्रकार यहां मौजूद हैं।
आपने युवा पत्रकारों को 1 से 10 तक का पहाड़ा सुनाते हुए बताया कि जानकारी, पहरेदारी, हिस्सेदारी, ईमानदारी, दमदारी, वफादारी, भ्रष्टाचारी और वजनदारी आदि से लबरेज पत्रकारिता ही श्रैष्ठ पत्रकारिता है। शुद्ध पत्रकारिता में भाषा और शब्दों का ज्ञान होना तथा कौनसा शब्द का कहां उपयोग होगा, यह भी ज्ञात होना बेहद आवश्यक है। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। एनसीसी की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित संस्था के सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि ये मीडिया नहीं होता तो हमें राष्ट्र की विभिन्न प्रणालियों, योजनाओं के क्रियान्वयन की सही गलत जानकारियां प्राप्त नही होती। हम मॉनिटरिंग भी शायद उतनी बारीकी से नहीं कर पाते। जितना कि मीडिया जगत हमें प्रेरित करता है। सही कहूँ तो बिना अखबार के सुबह की चाय भी अधूरी सी लगती है। कलेक्टर गौतमसिंह ने युवा पत्रकारों को सीख देते हुए कहा कि जोश के साथ हौंश भी कायम रखें। खबर की प्रमाणिकता पर पूरी तरह से काम किया जाएं।
एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि मंदसौर में युवा पत्रकारों का संगठन (यंग मीडिया क्लब) काफी अच्छा काम कर रहा है। कानून व्यवस्था के तहत शहर के हर इवेंट पर नजर रखना हमारी जिम्मैदारी है। इसी के तहत यंग मीडिया क्लब ने चुनाव पर भी हमने निगार रखी हुई थी। क्लब ने लोकतांत्रिक पक्रिया के तहत चुनाव करवाकर काफी अच्छी पहल की है। चुनाव के बाद भी सदस्यों के बीच एकता बरकरार है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र लोढ़ा ने भी यंग मीडिया क्लब की प्रशंसा की और पूरी कार्यकारिणी को निष्पक्ष और सुचिता वाली पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में वरिष्ठ रंग कर्मी व लेखक वेदप्रकाश मिश्रा व युवा प्रेस क्लब के पारदर्शिता से निर्वाचन पूर्ण करवाने वाले वरिष्ठ अभिभाषक अजय सिखवाल का अतिथियों ने शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं क्लब के पदाधिकारियों व संरक्षक कोमलसिंह तोमर, संजय लोढ़ा, ईश्वर रामचंदानी, आलोक शर्मा, आकाश चौहान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरिवंद सारस्वत, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला व अतिथियों ने अध्यक्ष जैन, सचिव मौर्य सहित अन्य पदाधिकारियों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान िकया।
प्रेस क्लब अध्यक्षों का किया स्वागत
युवा प्रेस क्लब ने कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर का भी स्वागत किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महावीर जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन वेद प्रकाश मिश्रा ने किया। आभार नवनिर्वाचित सचिव देवेंद्र मौर्य ने माना।
– यें पत्रकारगण उपस्थित रहें
कार्यक्रम में नरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश पालीवाल, प्रीतेश राव, सतीश लौढ़ा, राहुल सोनी, संजय वर्मा, महेश जैन, हेमंत शर्मा , ललित एम. पटेल, दीपक शर्मा, प्रमोद जैन, सचिन जैन, संजय भाटी, दिग्विजयसिंह , चित्रेश सोनी, विजेन्द्र फांफरिया, सतीश दरिंग, ललित भाटी, सलमान कुरैशी, बलवंत भट्ट, प्रकाश शर्मा, प्रीत शर्मा, दिलराज शर्मा, सईम पठान, हरिश सांखला, रमेश चौहान, रमेश चौहान, गौरव जोशी, जितेश जैन, भारतसिंह तोमर, शाहिद चौधरी, विपिन तिवारी, राजेश पाठक, अरविंद जोशी, ललितशंकर धाकड़, पवन उपाध्याय, कमलेश गढ़िया, नीलेश त्रिवेदी, नरेन्द्र ब्रिजवानी, जगदीश वसुनिया, अशोक परमार, शाहिद पठान, नीलेश भारद्वाज, अर्पित डोसी, अजय शर्मा, ओम बारोदिया, घनश्याम बैरागी, जावेद खान, शंभु मेक, राजकुमार धनगर, शुभम चौहान, घनश्याम पाटीदार, आशीष भारद्वाज, पंकज मोदी, कमलेश मोदी, कार्तिक मोदी, एहसान अजमेरी, अजयिसंह तोमर, गोपाल मालेचा, प्रतीक डोसी, शौंकी ककनानी, धर्मेंद्र रानेरा, राजेश मालू, दशरथ गरासिया, प्रीत शर्मा सहित अन्य यंग मीडिया क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
– विशेष रूप से यें रहें उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल राठौर, धीरज पाटीदार, प्रीतेश चावला, अरविंद सारस्वत, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, आशांसु संचेती, रूपल संचेती, डॉ. विजय राठौर, राजाराम तंवर, अजीज उल्लाह खान, सीएसपी सतनाम सिंह तहसीलदार मुकेश सोनी, टीआई अमित सोनी, रॉकी यादव, अनूप माहेश्वरी, बंशी राठौर, विकास रावत, अजय जैन, अक्षय जैन, राजेश जैन, अनिल मालवीय, राजेश शर्मा, राजेश लालवानी सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।