(दीपक शर्मा)
पन्ना 6 अगस्त ;अभी तक; जिले के ग्राम पंचायत शाहनगर के नव निर्वाचित युवा सरपंच मनोज जैन ने ग्राम पंचायत शाहनगर का पदभार ग्रहण कर लिया है। ग्राम पंचायत शाहनगर प्रांगण में आयोजित एक समारोह में बिधायक की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस समारोह में नव निर्वाचित सरपंच मनोज जैन ने पांचों सहित शपथ ग्रहण की। भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अशोक सोनी द्वारा पद और गोपनीयता एवं विकास की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर मनोज जैन ने कहा कि वह शाहनगर को जिले की अग्रणी ओर आदर्श ग्राम पंचायत बनाये जाने का काम करुगा।उन्होंने कहा सबका साथ ओर सबका विकास के सिद्धांत को आगे लेकर चलूंगा ओर कोशिश करूंगा कि ग्राम को स्वच्छ समृद्ध और आधुनिक पंचायत का स्वरूप दे सकू। में अपने कर्तव्यों पर निष्ठा और ईमानदारी से चल सकूं इसके लिए साशन-प्रशासन,जनप्रतिनिधि ओर जनता जनार्दन के सहयोग की अपेक्षा भी रखता हु। श्री जैन ने कहा कि में अब सबका सरपंच हु ओर सभी ग्रामवासी मेरे परिवार की तरह है जिन्होंने वोट दिया ओर जिन्होंने नही दिया वह भी अब अपने है।

