महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मार्च ;अभी तक; स्थानीय दिगंबर जैन हुमड समाज द्वारा रंगो का त्यौहार रंग पंचमी अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ बंडीजी के बाग में मनाया गया । यह जानकारी देते हुए हुमड समाज मंदसौर के प्रवक्ता राकेश दोशी ने बताया कि इस वर्ष समाज के सभी सदस्यों को सम्मिलित करते हुए रंगपंचमी का त्यौहार बंडीजी के बाग में मनाया गया । सभी समाज जन द्वारा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई ।
