*रंगों की बरसात पूरे समाज के साथ* 

10:43 pm or March 14, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १४ मार्च ;अभी तक;  स्थानीय दिगंबर जैन हुमड  समाज द्वारा रंगो का त्यौहार रंग पंचमी अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ बंडीजी के बाग में मनाया गया । यह जानकारी देते हुए हुमड समाज मंदसौर के प्रवक्ता राकेश दोशी ने बताया कि इस वर्ष समाज के सभी सदस्यों को सम्मिलित करते हुए रंगपंचमी का त्यौहार  बंडीजी के बाग में मनाया गया । सभी समाज जन द्वारा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई ।
                          हुमड समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री दीपक भुता ने इस अवसर पर समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम आप सभी की सहभागिता और सहयोग से ही आनंद पूर्वक संपन्न होते हैं । इस वर्ष सामूहिक रूप से रंग पंचमी का त्यौहार मनाने का यह समाज द्वारा प्रथम प्रयास है आने वाले वर्षों में इस प्रकार के कार्यक्रम हम आपके सहयोग से संपन्न करते रहेंगे।  श्री भुता ने बताया कि आगामी तेरस की गोठ भी समाज द्वारा बंडीजी के बाग में मनाई जावेगी । आज के इस रंगीन पर्व का समापन समाज जन हेतु आयोजित स्वल्पाहार ( हाई टी ) के साथ किया गया । स्वल्पाहार के प्रायोजक परिवार श्री उपेंद्र दीपक कुमार जी भूता, श्री अभिनंदन जी भांचावत, श्री संदीप दोशी एवं श्री बंटी सुरेश कुमार जी मेहता  का स्वागत समाज द्वारा किया गया । कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष दीपक भुता एवं समस्त समिति सदस्यों द्वारा समाज जन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया ।