प्रदेश

55वां शिवडोला: 1 सितंबर को… *अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव देंगे भक्तों को दर्शन*

आशुतोष पुरोहित
खरगोन ३१ अगस्त ;अभी तक;  राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ बदी दूज, शुक्रवार 1 सितंबर को शाही ठाठ व श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रजा को दर्शन देने निकलेंगे। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रातः नौ बजे आरती पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वरजी महादेव श्रंगारित पालकी में विराजित होकर यात्रा पर निकलेंगे। रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा झांझ-मंजीरे, नगाड़ा, शंखनाद से पालकी यात्रा की अगवानी की जाएगी। 10 बजे भावसार धर्मशाला प्रांगण स्थित मुख्य झांकी पर भगवान की आरती होगी। भावसार धर्मशाला परिसर पहुंचकर देवाधिदेव सिद्धनाथ महादेव व भगवान महाबलेश्वर मुख्य झांकी में विराजित होंगे। अतिथियों व शिवडोला समिति द्वारा महाआरती की जाएगी।
                                      सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया शिवडोला के 55वें वर्ष में भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया है। शिवभक्तों के स्वागत में 80 से अधिक सेवा मंच सजाए गए हैं। समूचा शिवडोला मार्ग भगवा पताकाओं व बैनर-पोस्टर से पट गया है। शुक्रवार प्रातः नौ बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव भगवान श्री महाबलेश्वर महादेव के साथ पालकी में विराजित होंगे। शिवडोला समिति सरंक्षक मनोहर भावसार ने बताया शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, मंदिर स्थापनकर्ता परिवार के गुलाबचंद भावसार, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, खरगोन विधायक रवि जोशी, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, सरंक्षक नीलेश भावसार द्वारा मुख्य झांकी में विराजित भगवान की महाआरती की जाएगी। प्रसाद वितरण के साथ भगवान नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। आगे घुड़सवार जय भावसार, अश्विन राठौर अगुवाई करते चलेंगे। शिवडोला में 24 झांकी, 19 लोकनृत्य दल, सात अखाडे, 10 ढोल-ताशा दल, दो घुड़सवार, दो नगाड़ा दल, एक म्यूजिक ग्रुप सहित विभिन्न प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। गुरु नानकदेव चौराहा स्थित कालिका माता मंदिर पर शिव-शक्ति मिलन होगा। यहां पंडित विकास भट्ट (लाला), इंजी. नितिन मालवीया व हरि राठौर मित्र मंडल द्वारा पूजन व भव्य आतिशबाजी की जाएगी। सराफा बाजार में समर्पण संगठन द्वारा शिवडोला के 55वें वर्ष में 55 केक का भोग लगाया जाएगा।
*श्रद्धालुओं से धर्मलाभ लेने का आह्वान*
                                   शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, जगदीश डंडीर, बबलू पाल, निलेश भावसार, रमेश सेठ फटफटी, विपिन गौर, दीपक डंडीर, नितिन मालवीया, लोकेंद्रसिंह रावत, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, राजेश धारे, डॉ.मोहन भावसार, कृष्णपालसिंह राठौर (भमू), मनोज भावसार, मधू भावसार, राजेश भावसार (टेंट), कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, श्याम महाजन (केमिस्ट), हेमंत भावसार, सचिव विनीत महाजन (वल्लभ), हरिओम राठौड़, लोकेश भावसार, रवि महाजन, कल्याण भावसार, श्याम महाजन कालू, रणजीतसिंह डंडीर, बाबूलाल राठौर, सहसचिव रवि धारे, नीरज भावसार (सन्नी), राजेंद्र पटेल, कमलजीतसिंह गांधी, नाना यादव, चेतन भावसार, रेवाराम तायडे़, सहमीडिया प्रभारी सुनील भावसार, धर्मेंद्र भावसार, जितेंद्र भावसार, रोहित भावसार, श्रावण मास पुजारी पं. राजू महाराज पगारे आदि ने शिवडोला को सफल बनाने का आह्वान किया है। सदस्य भगवान प्रजापत, दीप जोशी, संदीप पटेल, महेश मोटवानी, श्रीकृष्ण धारे, गुलाबचंद धारे, श्रीकृष्ण भावसार बंधु, दीपक कानूनगो, दीपक अग्रवाल, हरीश गोस्वामी, दिलीप भावसार, पवन भावसार, सुभाष रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, प्रवीण रतोरिया, प्रितेश महाजन, देवेंद्र कुशवाह, श्याम कुशवाह, रणजीतसिंह रघुवंशी, शैलेंद्रसिंह रघुवंशी, ब्रजेश पाटीदार, दक्ष जोशी, आशीष गुजराती आदि ने श्रद्धालुओं से शिवडोला उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।
*यह रहेगा शिवडोला मार्ग…*
श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से पालकी यात्रा के साथ शिवडोला प्रारंभ होगा। भावसार धर्मशाला प्रांगण स्थित मुख्य झांकी पर भगवान की आरती होगी। तत्पश्चात शिवडोला बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर तिराहा, फव्वारा चौक बस स्टैंड, सोनी प्रतिमा तिराहा, बिस्टान रोड तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा, गुरु नानकदेव चौराहा, गोल बिल्डिंग, सराफा बाजार, झंडा चौक होते हुए पुनः श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा। देररात्रि आरती पश्चात शिवडोला का समापन होगा।
*स्वागत मंच, गुलाल, पानी पाउच, केले पर प्रतिबंध*
– शिवडोला में स्वागत मंच व गुलाल उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। इसके स्थान पर गुलाब पत्ती सहित समस्त प्रकार के फूलों की वर्षा की जाएगी।
– सेवा मंच से पानी पाऊच व केले के वितरण पर रोक रहेगी। शिवडोला में शराब पीकर आने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
– साउंड सिस्टम से अश्लील, आपत्तिजनक व फिल्मी गीतों के प्रसारण पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही होगी। केवल धार्मिक भजन ही बजाए जाएंगे।
– भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव की मुख्य झांकी से भांग, शकर व सूखे मेवे से निर्मित 11 क्विंटल प्रसादी बंटेगी।
*बाजार बंद रखने का आह्वान*
चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टी के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने नगर के समस्त व्यापारी संगठनों से शिवडोला दिवस पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शिवडोला में शामिल होने का आह्वान किया है।
*आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश*
कलेक्टर खरगोन के आदेशानुसार 1 सितंबर को शिवडोला के उपलक्ष में खरगोन अनुविभाग में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश बैंक व कोषालय पर लागू नहीं होगा।
*टीवी चैनल्स पर होगा सीधा प्रसारण*
डिजियाना केबल नेटवर्क संचालक श्याम कुशवाह व डिजियाना विजन न्यूज संचालक दीपक डंडीर ने बताया शिवडोला का व्यापक स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। चैनल नंबर 92 व 96 के अतिरिक्त यू-टयूब व फेसबुक पर सीधा प्रसारण होगा।

Related Articles

Back to top button