अरुण त्रिपाठी
रतलाम ५ मार्च ;अभी तक; आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड में चल रहा है मैच में चौथे दिन आज दिनांक 5 मार्च 2021, शुक्रवार को दो मैच हुए। पहला मैच एमपी पुलिस व एमपी फोर्स के बीच हुआ। वह दूसरा मैच रतलाम इंडियन व करणी सेना बांसवाड़ा के बीच हुआ प्रथम मैच में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट रहे ।
इसी प्रकार दूसरे मैच में डॉक्टर प्रोफेसर राकेश माथुर एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर आईटीआई अरुण वर्मा थे। पहले मैच में एमपी फोर्स और एमपी पुलिस के बीच हुआ ।जिसमें एमपी फोर्स ने पहले बल्लेबाजी में 12 ओवरों में 129 रन बनाए इसके जवाब में एमपी पुलिस 100 रन बना सकी ।इसी मैच का मैन ऑफ द मैच इम्तियाज रहे। दूसरा मैच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल था जिसमें रतलाम इंडियन ने पहले बल्लेबाजी से 128 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांसवाड़ा ने 120 रन ही बना सकी।जीतकर रतलाम इंडियन फाइनल में जगह सुनिश्चित के इस मैच का मैन ऑफ द मैच कालू रहे है मैच एंपायर टोनी पाल, महेश प्रजापत, विनोद यादव, राहुल रांका स्कोरर देवराज थे।इसमें नीलेश पटेल, श्रवण यादव, गोपाल जाट, प्रिंस बन्ना, टोनी ,लोकेश जायसवाल, जयेश जाजोरिया ,आजाद, विक्रम बाथव, जैमिन प्रजापति, महेश प्रजापति, पंकज, बाबू सिंह सिसोदिया नितिन संघवी आदि कार्यकर्ता व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे कल प्रातः 11:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक रहेगाl यह जानकारी हलचल क्लब के संयोजक राकेश मिश्रा ने दी।
Post your comments