अरुण त्रिपाठी
रतलाम,15 सितम्बर जिले में एसपी गौरव तिवारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत संगठित गिरोह,तस्कर ,माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को ताल पुलिस ने चार पहिया वाहन में गुप्त रूप से परिवहन की जा रही 80 लाख की एमडीएमए ड्रग (मादक पदार्थ) जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
एसपी श्री तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर के सीतामऊ की ओर से एक सफ़ेद रंग की पोलो गाडी क्रमांक RJ.1KQ-7423 में गोपनीय रूप से एमडीएमए ड्रग (मादक पदार्थ) गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ताल थाना प्रभारी ने उक्त वाहन को रोककर चेकिंग की। वाहन के आंतरिक हिस्सों की तलाशी हेतु मैकेनिक की सहायता ली गई ,लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। बाद में वाहन के स्टेरिंग के नीचे तलाशी की गई, तो एक गोपनीय चैंबर मे प्लास्टिक की थैली में एमडीएमए ड्रग (शक़्कर की तरह दिखने वालामादक पदार्थ) मिला।
चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोगालाल उर्फ़ छोगा पिता खेमराम विश्नोई उम्र 42 निवासी जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया। छोगालाल के अनुसार नीमच जिले के नया गांव के पास ढाबा संचालन के दौरान उसका परिचय अवैध मादक पदार्थ तस्करों से हुआ। ढाबे पर आने वाले इरफान पिता मोहम्मद सुल्तान पठान निवासी कनाडी खेड़ी थाना सीतामऊ ने उसकी पहचान अमजद उर्फ़ गुड्डू लाला पिता अजगर खान निवासी बेलारी थाना सीतामऊ से कराई थी और इरफान की सहायता से अमजद ने एमडीएमए ड्रग खरीदा था। आरोपी छोगालाल उस ड्रग्स को गुजरात और राजस्थान की तरफ ले जाने वाला था। छोगालाल पिछले 20 साल से मुंबई में रह रहकर मादक पदार्थों की छोटी-मोटी तस्करी करता था। एक साल से धंधा मंदा होने पर उसने नीमच के पास एक ढाबा खोलकर वही से तस्करी का कार्य शुरू कर दिया था।
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी 1- छोगालाल उर्फ़ छोगा पिता खेमराम विश्नोई उम्र 42 निवासी जिला बाड़मेर राजस्थान, 2- इरफान पिता मोहम्मद सुल्तान पठान निवासी कनाडी खेड़ी थाना सीतामऊ मंदसौर एवं 3- अमजद उर्फ़ गुड्डू लाला पिता अजगर खान निवासी बेलारी थाना सीतामऊ के ख़िलाफ़ ताल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,22 ,29 अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपी अमजद तथा इरफान की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय से आरोपी का 7 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
Post your comments