महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ‘ऑनली वन अर्थ’ की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाते हुए कार्यालयों, कार्यशालाओं, स्टेशनों, रेलवे चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि पर गहन वृक्षारोपण किया गया तथा लगाए गए वृक्षों के संरक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल कॉलोनी रतलाम स्थित क्रिकेट ग्राउंड में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यॉंत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) के साथ अन्य अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त मंडल चिकित्सालय रतलाम, डीजल केयर सेंटर रतलाम, कोचिंग डिपो इंदौर, वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा, कोचिंग डिपो डॉ अम्बेडकर नगर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन सहित सभी बड़े स्टेशनों, मंडल के स्वास्थ्य केन्द्रों पर वहॉं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इंदौर एवं रतलाम स्टेशन पर रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरुक किया गया । मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंडोर ऑक्सिजन जेनरेटिंग प्लांट का वितरण किया गया ।
रनिंग स्टाफ के तनाव प्रबंधक विषय पर योग-ध्यान शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के सीमा दीदी द्वारा उपस्थित सुपरवाइजर एवं लोको पायलट, सहायक लोको पायलट को अपने जीवन में गाड़ी संचालन के दौरान तनाव से मुक्त होकर एकत्रित धैर्य से गाड़ी का संचालन करने की कला एवं इसकी जरूरत पर उदबोधन दिया गया तथा विपरीत परिस्थिति में भी रंनिंग स्टाफ को तनाव मुक्त होकर अपने कर्तव्य का पालन करने एवं अपने अधिकारी से सलाह लेने हेतु सलाह दी गई। इस दौरान ब्रह्मकुमारी से आई स्वयं सेवकों, सुपरवाइजर एवं लोको पायलट के द्वारा रनिंग रूम परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं पौधों को जीवित रखने के लिए संकल्प भी लिया।