महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ नवंबर ;अभी तक; रतलाम मंडल पर पश्चिम रेलवे का स्थापना दिवस काफी उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे की स्थापना 05 नवम्बर 1951 को हुई। पश्चिम रेलवे 5 नवंबर, 1951 को अपने पूर्ववर्ती बंबई, बड़ौदा और सेंट्रल इंडिया रेलवे (BB & CI) के विलय से अस्तित्व में आई, जिसमें अन्य तत्कालीन रियासती रेलें, सौराष्ट्र, राजपूताना और जयपुर इत्यादि भी शामिल हुईं। बीबी एन्ड सी आई(बॉम्बे बड़ौदा एंड सेंट्रल इंडिया) रेलवे का उद्घाटन 1855 में किया गया था, जिसकी शुरुआत तब गुजरात के पश्चिमी तट पर गुजरात राज्य के अंकलेश्वर से उत्राण तक 29 मील ब्रॉड गेज ट्रैक के निर्माण के साथ हुई थी।
05 नवम्बर, 2020 को पश्चिम रेलवे के 70वें वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय कार्यालय के साथ ही साथ अन्य सभी छ: मंडलों एवं कार्यशालाओं में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रतलाम मंडल पर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन हुए। पश्चिम रेलवे के 70वीं वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय रतलाम सहित विभिनन स्टेशनों जैसे रतलाम, उजजैन, इंदौर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। इसके अतिरिक्त मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम , उज्जैन, इंदौर, दाहोद, चित्तौड़गढ़, नीमच आदि स्टेशन पर लगे हेरिटेज वाष्प इंजनों की भी आकर्षक लाइटिंग की गई।
रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़, नीमच आदि स्टेशनों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर पश्चिम रेलवे के 70वें स्थापना दिवस से संबंधित शॉर्ट क्लिप का प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही साथ रतलाम, उज्जैन, इंदौर स्टेशन पर बने डीजिटल हेरिटेज गैलरी में भी शॉर्ट क्लिप चलाया जा रहा है। एलईडी स्क्रीन पर इन शॉर्ट क्लिप का प्रदर्शन लगातार एक सप्ताह तक किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शिमला कॉलोनी रतलाम स्थति जलशोधन केन्द्र परिसर में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के.के. सिन्हा वरिष्ठ मंडल यॉंत्रिक इंजीनियर(समन्वय) श्री अंकित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रमन कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उन्मेश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगभग 50 पौधे लगाए गए।
इसी प्रकार पश्चिम रेलवे के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डीजल शेड रतलाम में वरिष्ठ मंडल यॉंत्रिक इंजीनियर(डीजल) के साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डीजल शेड परिसर में 20 से अधिक पौधे लगाए गए।
Post your comments