महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए मंडल द्वारा 15 जून,2022 को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के एनेक्सी हॉल में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
इस पेंशन अदालत में 28 मई, 2022 तक कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 13 प्रकरणों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पीपीओ जारी किया एवं 04 प्रकरणों संशोधित राशि रूपए 02,57,916 /- (दो लाख सत्तावन हजार नौ सौ सोलह रूपए) का भुगतान किया गया एवं पांच प्रकरणों में फिक्सड मेडिकल अलाउंस स्वीकृत किया गया । शेष अन्य प्रकरणों में पेंशनर/परिवार पेंशनरों से प्राप्त आवेदनों की जॉंच कर उनको पत्र लिखकर नियम के साथ जबाव दिया गया है।
दिनांक 15 जून, 2022 को पेंशन अदालत के दौरान तत्काल प्रभाव से कुल 27 प्रकरण पंजीकृत हुए जिनकी समस्याओं को पेंशन अदालत मे ध्यानपूर्वक सुना गया एवं सभी प्रकरणों को तत्परता से निपटाने की कार्यवाही की गई।
इस प्रकार 15 जून, 2022 को आयोजित इस पेंशन अदालत में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए तथा सभी आवेदनों की जॉंच कर तत्परता से निपटाने की कार्यवाही की गई।
इस पेंशन अदालत में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता सहित वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, मंडल कार्मिक अधिकारी,सहायक कार्मिक अधिकारी एवं सहायक वित्त प्रबंधक उपस्थित रहे।