रतलाम मंडल पर ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित 

10:29 pm or February 11, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  ११ फरवरी ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के  इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के तहत  कड़छा-बड़लई स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकरण कार्य किया जाना है जिसके लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
12 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतिगंज-चिंतामण गणेश-उज्‍जैन चलेगी ।
 12 से 23 फरवरी 2023 तक गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद चंद्रावतिगंज-लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी ।
12 फरवरी 2023 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद चंद्रावतिगंज-लक्ष्‍मीबाईनगर चलेगी ।