महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ जनवरी ;अभीतक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 74वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार ने रतलाम स्थित रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शानदार परेड की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद श्री कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार मीश्र के संदेश का वाचन किया तथा वर्ष दौरान रतलाम मंडल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाये गए देशभक्ति के गीतों ने सभी के दिलों को राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया । रेलवे स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी का प्रदर्शन एवं रतलाम मंडल सिविल डिफेंस टीम द्वारा आतंकी हमले के दौरान किस प्रकार सुरक्षित बचा जाता है तथा घायल लोगों को किस प्रकार चिकित्सालय पहुँचाया जाता है इसका प्रदर्शन काफी सराहनीय था। उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के कर्मचारियों को नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान के सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम रतलाम में आयोजित की गई इसके अतिरिक्त मंडल के सभी कार्यालयों, कार्यशालाओें, स्टेशनों, चिकित्सालयों एवं चिकित्सा यूनिटों में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों को उपहार बांटे गये। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उपहार बांटे गये तथा कैंसर के 15 मरीजों को प्रोटिनेक्स के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।