महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जून ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की भीड़ एवं उनकी मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 09 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाडियों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 09005 बान्द्रा टर्मिनस इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 17 जून, 2022 को निर्धारित है, बान्द्रा टर्मिनस से 19, 24 एवं 26 जून, 2022 को तथा गाड़ी संख्या 09006 इज्जतनगर बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 18 जून, 2022 को निर्धारित है, इज्जतनगर से 20, 25 एवं 27 जून, 2022 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 09013 ऊधना बनारस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 31 मई, 2022 निर्धारित था, ऊधना से 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2022 को तथा गाड़ी संख्या 09014 बनारस ऊधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 01 जून, 2022 को निर्धारित था, बनारस से 08,15, 22 एवं 29 जून, 2022 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 09067 बान्द्रा टर्मिनस ऊदयपुर सिटी स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 13 जून, 2022 को निर्धारित है, बान्द्रा टर्मिनस से 20 एवं 27 जून, 2022 एवं गाड़ी संख्या 09068 ऊदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 14 जून, 2022 को निर्धारित है, 21 एवं 28 जून, 2022 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 15 जून, 2022 निर्धारित है, मुम्बई सेंट्रल से 22 एवं 29 जून, 2022 को तथा गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 16 जून, 2022 निर्धारित है, काठगोदाम से 23 एवं 30 जून, 2022 को भी चलेगी।
गाड़ी संख्या 09097 बान्द्रा टर्मिनस जम्मुतवी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 12 जून, 2022 निर्धारित है, 19 एवं 26 जून, 2022 को तथा गाड़ी संख्या 09096 जम्मुतवी बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 14 जून, 2022 निर्धारित था, 21 एवं 28 जून, 2022 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल बनारस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 15 जून, 2022 को निर्धारित है, मुम्बई सेंट्रल से 22 एवं 29 जून, 2022 को एवं गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 17 जून, 2022 को निर्धारित है, बनारस से 24 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09301 डॉ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 10 जून, 2022 को निर्धारित है, डॉ. अम्बेडकर नगर से 17 एवं 24 जून, 2022 को एवं गाड़ी संख्या 09302 नई दिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 11 जून, 2022 निर्धारित है, नई दिल्ली से 18 एवं 25 जून, 2022 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09185 मुम्बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 11 जून, 2022 निर्धारित है, मुम्बई सेंट्रल से 18 एवं 25 जून, 2022 को एवं गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 12 जून, 2022 निर्धारित है, 19 एवं 26 जून, 2022 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09715 ढेहर का बालाजी तिरूपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 04 जून, 2022 से 25 जून, 2022 तक प्रति शनिवार को ढेहर का बालाजी से तथा गाड़ी संख्या 09716 तिरूपति ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 07जून, 2022 से 28 जून, 2022 तक प्रति मंगलवार को तिरूपति से चलेगी।
उक्त ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।