अरुण त्रिपाठी
रतलाम,20 नवंबर ;अभी तक; रेलवे सुरक्षा बल को रतलाम स्टेशन पर एक बडी सफलता हाथ लगी। एक व्यक्ति से उसने दो करोड से अधिक नकदी और एक करोड से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर उसे हिरासत में लिया है। ये नकदी और आभूषण किसके थे और कहां ले जाए जा रहे थे, फिलहाल इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। रेसुब ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है,जिस पर विभाग ने जाँच शुरू कर दी है |
आरपीएफ कमाण्डेन्ट रमन कुमार ने शुक्रवार दोपहर को आरपीएफ थाने में पत्रकारों को बताया कि आरपीएफ इन्टेलिजेन्स के तीन जवान बीती रत रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति तीन भारी बोरे साथ में लेकर आता हुआ नजर आया। आरपीएफ कर्मियों ने जब उसे रोक कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। बाद में उसे आरपीएफ पोस्ट में ले जाकर बोरे खुलवाए गए,तो इन बोरों में दो करोड से अधिक नगदी और एक करोड से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण निकले|
आरपीएफ कमान्डेन्ट श्री कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति के कब्जे से 68 लाख का 1.335 किलो सोना तथा 34 लाख की 56.97 किलो चांदी बरामद की गई। सोने चांदी के आभूषणों के अलावा उसके बोरों में दो हजार,पांच सौ इत्यादि अलग अलग प्रकार के नोट भारी मात्रा में भरे हुए थे। इन नोटों की गिनती की गई तो ये दो करोड 29 लाख 88 हजार रु. से अधिक निकले | श्री कुमार ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उजागर करने से साफ इंकार करते हुए कहा कि पकडे गए व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है और आयकर विभाग की टीम जाँच करेगी|
श्री कुमार ने बताया कि पकडा गया व्यक्ति कोरियर का काम कर रहा था। उसे ये सारा माल ट्रेन में नागदा से आ रहे एक व्यक्ति को देना था। लेकिन वह आरपीएफ के हत्थे चढ गया। जिस व्यक्ति को माल डिलेवर किया जाना था,उसे इस बात का अंदाजा लग गया होगा,इसलिए वह आरपीएफ की पकड में नहीं आ पाया।
Post your comments