महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ फरवरी ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के भूगर्भ विभाग द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2023 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टाॅफ के लिए रत्नों की रंग बिरंगी दुनिया विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय नरेश जी चंदवानी उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता उदयपुर (राजस्थान) के अन्वेषण भू-विज्ञानी एवं सलाहकार श्री के.एल. वर्मा थे जिनका खनिज एवं खनन के क्षेत्र में विगत 35 वर्षों का अनुभव रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने अतिथियों का सम्मान किया एवं स्वागत उद्बोधन दिया। आपने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जो भूगर्भ शास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं, एवं अन्य विषयों के इच्छुक विद्यार्थी इस वर्कशॉप का लाभ लेकर इस क्षेत्र में अपने कॅरियर को आगे बढ़ा सकते हैं। आपने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के भविष्य एवं रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। भूगर्भ शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं विश्व बैंक प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने इस कार्यशाला की विषय वस्तु को बताया। मुख्य अतिथि माननीय श्री नरेश जी चंदवानी में अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को इस रोचक विषय पर वर्कशॉप आयोजित करने हेतु शुभकामनाएं दी। आपने कहा कि भारत देश में मूल्यवान रत्नों की खुदाई एवं उनको तराशने संबंधी गतिविधियों में रोज़गार की अपार संभावनाएं हैं।
मुख्य वक्ता श्री के.एल. वर्मा ने विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि भारत देश एवं विश्व स्तर पर रत्नों, हीरों, जवाहरात, माणिक एवं बहुमूल्य पत्थरों की खुदाई, कटिंग एवं प्रोसेसिंग किस प्रकार होती है एवं यह व्यवसाय कितना बड़ा है। आपने विद्यार्थियों को रूबी, पन्ना, पुखराज, नीलम सहित कई बहुमूल्य रत्नों के सैंपल भी दिखाए एवं उनसे संबंधित तकनीकी बारीकियां समझाईं। इस कार्यशाला को विद्यार्थियों द्वारा बहुत सराहा गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार सोहोनी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. उषा अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डॉ. वीणा सिंह सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. खुशबू मंडावरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया