प्रेम वर्मा
राजगढ़ 30 अगस्त :अभी तक:कोरोना महामारी के चलते प्रशासन जहां सावधानियां बरतने को कह रहा है वही जिले के पचोर शहर एवं आसपास के कई ग्रामीण अंचलों में लापरवाहिया सामने आ रही है पचोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 4 कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट रविवार को आई है जिसमें 12 वर्ष का बालक वार्ड क्रमांक 6 पचोर शहर एवं वहीं वार्ड क्रमांक 9 पचोर से एक महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है महिला चिकित्सक डॉक्टर वैशाली शर्मा एव चिकित्सक विकास शर्मा ने बताया कि दो ग्रामीण क्षेत्र से हे ,अभी तक पचोर शहर एव ग्रामीण मिलाकर 29 कन्टेमेन्ट एरिया बनाये जा चुके हैं, जिसमे से पचोर शहर मे तीन कन्टेनमेन्ट वर्तमान में हे एव सात ग्रामीण कन्टेमेन्ट जोन वर्तमान में हे।
कहां -कहां कितनी हुई जाच
कुल मिलाकर पचोर शहर एव ग्रामीण मिलाकर 856 लोगो की जांच अभी तक हुई हे जिसमे शहरी 468 एव ग्रामीण 388,की जांच अभी तक की जा चुकी हे
वही चर्चा के दौरान बताया की कुल 65 केस पॉजिटिव अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर अंतर्गत हुये केसो मे जिसमे ग्रामीण से 11,पचोर शहरी क्षेत्र से 54,रिकवर्ड केस 38,एक्टिव केस 24,एव 3 लोगो की मृत्यु होगई हे।
Post your comments