मयंक शर्मा
खंडवा १४ सितम्बर ;अभी तक; कांग्रेस विस उपचुनाव के लिये बची हुई 12 सीटों से उम्मीवार तय नहीं क पा रही है। ताजे तोर पर मिली जानकारी के अनुसार शेष सीटो में शाामिल खंउवाा जिले की मांधाता सीट पर उम्मीदवार तय करने मे दिग्गजो को पसीना आ रहा है। प्रमुख दावेदारो में उम्मीदवारी के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ट कां्रगेस नेता अरुण यादव और उनके कट्टर विरोधी कांग्रेस के ही क्षेत्रीय पूर्व विधायक ठा राजनारायण पुरनी के नाम चर्चा में हैं।
ृ राजनारायण का एक वीडियो सोशल मीउिया मे वायसल हुआ है जिसमे बकौल श्री सिंह भोपाल यात्रा में एक कांग्रेस नेता से मुख्ससतिब होते यह कहते सुनाई दे रहे है कि टिकट दे देना अन्यथा कांग्रेस को हरवा देगे।इसवीडिया के बाद श्री यादव समर्थक जरूर हल्कान नजर आ रहे है। अब कांग्रेस तीसरे नाम पर विचार कर सकती हे जिसमें अवधेश सिसैादिया का नाम उभरा है।
’
Post your comments