राजस्व, खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही रेत तथा गिट्टी के डम्फर पकडें

8:47 pm or January 31, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ जनवरी ;अभी तक; पहली बार राजस्व, खनिज तथा पुलिस की टीम अवैध उत्खनन तथा परिवहन के मामले मे सक्रिय दिखाई दे रहा है। क्योकि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है।

संयुक्ट टीम द्वारा रैपुरा थाना अन्तर्गत दमोह कटनी रोड पर अवैध परिवहन करने वाले वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की औपचारिकता पूरी की गई है। जिसमे तीन डम्फर रेत तथा दो डम्फर गिट्टी के पकडे हैं। उक्त कार्यवाही छमता से अधिक वजन के चलते की गई है। संयुक्त कार्यवाही मे एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा, खनिज अधिकारी रवी पटेल, रैपुरा तहसीलदार राकेश प्रजापति तथा थाना प्रभारी सुधीर बैगी द्वारा की गई है।