विजय सिंह सीधी से
सीधी 01 मार्च। ;अभी तक; राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आज सीधी जिले के ग्राम चमराडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राही प्रभुदयाल बैगा के घर में दोपहर का भोजन किया। अपने बीच में राज्यपाल को पाकर प्रसन्न प्रभुदयाल ने परंपरागत ढंग से उनका स्वागत किया।
राज्यपाल श्री पटेल को भोजन के लिए स्थानीय तथा आदिवासी परिवारों में परंपरागत रूप से बनाए जाने वाले व्यंजन परोसे गए। राज्यपाल श्री पटेल ने ज्वार तथा मक्के की रोटी, कटहल की सब्जी, धनिया एवं लहसुन की चटनी का प्रसन्नता से स्वाद लिया। उन्होंने कोदौ की खीर तथा महुआ के लड्डू भी खाए।
राज्यपाल ने श्री बैगा तथा उनके परिवार द्वारा तैयार किए गए भोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह, कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, डीएफओ क्षितिज कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।