राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया जागरूकता शिविर का किया शुभारंभ

9:50 pm or March 1, 2023

विजय सिंह सीधी से  

सीधी 01 मार्च ;अभी तक;  राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आज सीधी जिले के ग्राम चमराडोल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सिकल सेल एनीमिया जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 300 से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया रोग से कई आदिवासी परिवार पीड़ित हैं। इसके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी सेवाएं दी जा रही हैं। सिकल सेल बीमारी से बचाव तथा उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सिकल सेल का प्रकोप जनजातीय परिवारों में आनुवांशिक रूप से है। प्रदेश के 20 जिलों में इसका प्रकोप है।

राज्यपाल ने कहा कि शिविर में दो बच्चे थैलिसीमिया से पीड़ित मिले हैं। इनके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल करने के साथ-साथ इनके उपचार के लिए पर्याप्त रक्त की भी व्यवस्था करें। रोगों के उपचार में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाईयों का भी उपयोग करें। सिकल सेल एनीमिया के कारणों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि सीधी जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। क्षय रोग की दवा शासकीय अस्पतालों से नि:शुल्क दी जा रही है। इसका नियमित सेवन करके तथा उचित पौष्टिक आहार लेकर क्षय रोग से पूरी तरह से बचाव किया जा सकता है। शिविर में कलेक्टर साकेत मालवीयपुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तवडीएफओ क्षितिज कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।