महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ जनवरी ;अभी तक; मंदसौर में हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय कियोरोगी एवं पुमसे ताई क्वान्डो प्रतियोगिता 2023 में सनराइज़ यूनिवर्सल स्कुल के बच्चो ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल हासिल किये है, 2 दिवसीय इस टूनामेंट में मंदसौर ही नहीं अपितु नीमच, उज्जैन, इंदौर, धार, मुरैना, ग्वालियर सहित कई जिलों से खिलाडी हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिसमे वेट केटेगिरी अनुसार खिलाडियों का आमना सामना हुआ था सुबह से शाम तक हुए टूनामेंट में कई खिलाड़ियों ने ताई क्वान्डो में अपने करतब दिखाकर जीत हासिल की. सनराइज़ यूनिवर्सल स्कुल के दस बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया जिसमे प्रीत जैन, मायरा राजपूत व गौरी कुमावत ने गोल्ड मैडल जीते। रुद्राक्ष बैरागी, अक्ष परमार, चंचल कुमावत ने सिल्वर व विहान डगवार, रेयान सैनी, महेंद्र भोई व तनिष्क राव ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। बच्चो को कुशल ट्रेनिंग कोच कृष्णा गड़िया व मयंक बोरीवाल द्वारा दी गई थी. स्कूल की तरफ से 10 बच्चो ने इस स्टेट लेवल कोपीटीशन में भाग लिया था, जिसमे से 10 ही बच्चो ने मैडल जीतकर स्कुल सहित परिवार का नाम रोशन किया है. साथ ही स्कुल ने आयोजक स्पोर्ट्स ताई क्वान्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुरील का भी आभार माना।
Post your comments