राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला में नपा परिषद के द्वारा मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन, देश के ख्याति प्राप्त शायरों ने की सहभागिता

10:20 pm or March 7, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ मार्च ;अभी तक;  नपा परिषद् मंदसौर के द्वारा तीन दिवसीय 46 वां राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैय्यद मेला में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत नाहर सैय्यद दरगाह परिसर में सोमवार की रात्रि में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त शायरों व कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से समां बांध दिया। रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ हुआ मुशायरा देर रात्रि तक चला। इस मुशायरा में कुंवर जावेद (कोटा), अजीम शाकिरी एटा, वसीम राजपुरी राजपुर, शाहिस्ता सना कानपुर, नरेन्द्र नख्तरी उज्जैन, इस्माइल नजर देवास, हाशिम फिरोजाबादी फिरोजाबाद, राणा तबस्सुम मुम्बई, आदिल रशीद दिल्ली, डॉ. जलील रहमान, नासिर फरार उड़ीसा ने अपनी शायरी की ऐसी प्रस्तुतियां दी कि श्रोतागण दाद दिये बगैर नहीं रह सके। मुशायरा का संचालन करते हुए इस्माइल नजर देवास ने हिन्दू मुस्लिम एकता पर कहा कि ‘‘गंगा जमुनी तहजीब मुल्क की ताकत, हमारे गांव के हिन्दू दर्जी नमाजियों की टोपियां बनाते है।‘‘ यह वहीं हिन्दुस्तान है जहां रसखान ने कृष्ण भक्ति में कविताएं लिखी है। इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता बंशीलाल गुर्जर भी उपस्थित थे।
                           उज्जैन के नरेन्द्र नख्तरी ने हास्य व्यंग से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। उन्होंने बस के कंडक्टर एवं सावले व्यक्तियों पर कई व्यंग पड़े। जिसे सुनकर श्रोतागण हंसी से लोटपोट हो गये। उन्होंने चिड़िया पर मालवी भाषा में प्रेम गीत भी सुनाया जिसे सभी ने प्रसंद किया। राणा तबस्सुम मुम्बई ने श्रृंगार रस कीशायरी पढ़ते हुए ‘चल साजन नदिया के पार छुट्टी का दिन है इतवार, तुझको बुलाये मेरा प्यार, शाम सुहानी है तू शहजादा मैं तेरी रानी, चल मेरे साजन नदिया के पार …’’ पंक्तियों पर खूब दाद बटोरी, उन्होनेें ‘पान की ग्लोरी सा साजन का प्यार है, चढ़ता ही जाये रंग शानदार है…………’’ पंक्तियां भी पढ़ी।
 वसीम राजपुरी राजपुर ने नौजवानों पर पंक्तियां पड़ी ‘‘ मेरे ख्याल से उनसे जिने का हक नहं जो खानदान की पगड़ी उछाल देते है वो कैसे भाई है जो बहनों से नजर मिलाते है।’’ उन्होंने नवाज देवबंदी की ये पंक्तियां ‘‘पंछियों में फिरकापरस्ती नहीं होती, कहीं मंदिर के शिखर पर तो कहीं मस्जिद की मीनारों पर जा बैठते है’’’ पढ़कर खूब दाद बटोरी।
तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन मुशायरा व कवि सम्मेलन के पूर्व हजरत नाहर सैयद दरगाह पर नपा की ओर से चादर पेश की गई जिसमें अतिथिगण मियाजी सरकार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह चौहान, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री हिम्मत डांगी, रेडक्रॉस चेयरमैन प्रितेश चावला, नपा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे, पूर्व नपा सभापति शहजाद पटेल, संजय मुरड़िया, विजय शर्मा पोपट, पुलकित पटवा, वरिष्ठ अभिभाषक अनवर अहमद मंसूरी, नपा नेपा प्रतिपक्ष रफत पयामी ने सहभागिता की। चादर पेश होने के बाद सभी अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष  नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति शाहिद मेव, समिति सदस्य बब्बन युसुफ गोरी, नगमा न्याज एहमद, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा, पार्षद गरिमा हितेन्द्र भाटी, साबिर शाह, आरिफ अंसारी, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, शिक्षाविद शेर मोहम्मद खान, जगदीश अग्रवाल आदि ने किया।
 अतिथि अनिल कियावत ने कहा कि नपा परिषद के द्वारा 46 वर्षो से लगाया जा रहा यह  मेला कौमी एकता का प्रतीक बन चुका है। भाजपा नेता हिम्मत डांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में पूरे वश्वि में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिन्दू मुस्लिम दोनों का योगदान है। अभिभाषक अनवर एहमद मंसूरी ने कहा कि नपा ने मेला में जो व्यवस्थाएं की है वह शानदार है। पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख ने कहा कि नाहर सैयद का उर्स कौमी एकता की मिसाल के रूप में पूरे भारत में पहचान बना चुका है।
 नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि इस वर्ष हमने मेला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है। नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला ने कहा कि पं. गजा महाराज के समय यह मेला शुरू हुआ तथा प्रहलाद बंधवार के कार्यकाल में इसे तीन दिवसीय किया गया। कार्यक्रम में नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने भी नाहर सैयद दरगाह की विशेषताएं बताई। कार्यक्रम में शेहजाद पटेल, शाहिद मेव ने भी अपने विचार रखे।