महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मार्च ;अभी तक; नपा परिषद् मंदसौर के द्वारा तीन दिवसीय 46वां राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैय्यद मेला हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल नाहर सैय्यद दरगाह परिसर में आयोजित यिका जा रहा है। जिसमें प्रथमदिवस रविवार की रात्रि को सुफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ। इसमें जयपुर के सुफी कव्वाल नदीम वारसी एवं मंदसौर के वफा फारूख हाशमी ने सुफिाना कव्वाली की प्रस्तुति दी। रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुई यह कव्वाली देर रात्रि तक चली जिसमें दोनों कव्वालों ने हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूत करने वाली कई पंक्तिया पेंश की। वफा फारूख हाशमी ने ‘‘निर्धन हूॅ, धनवान बना दे, या अल्लाह हिन्दू मुस्लिम एक ही थाली में खाये, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह ……। आगे उन्होंने कहा ‘‘वफादारी वतन से हो, इस्लाम कहता है, हम दिल के हरेक कोने में हिंदुस्तान रखते है । हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी का एक ही नारा यह भारत देश हमारा है।’’ कव्वाली के पूर्व नपा के जनप्रतिनिधियों ने कव्वाली पार्टी का पुष्पहारो से स्वागत किया।
मेला शुभारंभ पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, मेला समिति सभापति श्री शाहिद मेव एवं मेला समिति सदस्यों द्वारा नाहर सैयद दरगाह पर चादर पेश की। इस मौके पर अतिथि मियाजी सरकार शहर काजी आसीफ उल्लाह ने दरगाह पर विश्व में अमन चैन की दुआएं की। चादर पेश होने के बाद नपा परिषद के द्वारा सभी अतिथ्थयों का स्वागत किया जिसमंे अतिथि के रूप में मियाजी सरकार, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, समाजसेवी नाहरू भाई मेव , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा वरिष्ठ नेता हाजी गुलामनबी शेख, शानु भाई, नाहरू मंसूरी, अयुब निलगर, शाकीर गढ़वी ने सहभातिा की।
मेला शुभारंभ पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, मेला समिति सभापति श्री शाहिद मेव एवं मेला समिति सदस्यों द्वारा नाहर सैयद दरगाह पर चादर पेश की। इस मौके पर अतिथि मियाजी सरकार शहर काजी आसीफ उल्लाह ने दरगाह पर विश्व में अमन चैन की दुआएं की। चादर पेश होने के बाद नपा परिषद के द्वारा सभी अतिथ्थयों का स्वागत किया जिसमंे अतिथि के रूप में मियाजी सरकार, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, समाजसेवी नाहरू भाई मेव , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा वरिष्ठ नेता हाजी गुलामनबी शेख, शानु भाई, नाहरू मंसूरी, अयुब निलगर, शाकीर गढ़वी ने सहभातिा की।


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री माच्छोपुरिया ने कहा कि हम सभी मिलजुल कर देश की तरक्की का विचार करें और कौमी एकता को बनाये रखे। हाजी गुलामनबी शेख ने कहा कि नपा हर वर्ष यहा मेले का आयोजन कर रखी है वह सराहनीय है। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित, पूर्व सभापति शेहजाद पटेल ने भी संबोधित किया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि नाहर सैयद दरगाह सामाजिक समरसता की प्रतीक है। अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, सभापति शाहिद मेव, सदस्य बब्बन युसुफ गौरी, शेहजाद पटेल, मेला अधिकारी श्री पी.एस. धारवे,मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा ने किया। कार्यक्रम में भुरा भाई मेव व अकिल कुरैशी भी मंचासीन थे।
————
————