राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर ;25 सितंबर ;अभी तक; पिछले एक सप्ताह से बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के समर्थन में राष्ट्रीय एनएचएम कर्मचारी संघ खुलकर सामने आ गया है।
राष्ट्रीय एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रिहान रजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के अंदर आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो इस आंदोलन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहान रजा ने कर्मचारी नेताओं के विरुद्ध की गई बर्खास्तगी की कार्यवाही को भी वापस लेने की मांग की है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आंदोलनकारी एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद कई स्थानों पर आंदोलन में फूट पड़ गई थी। इसी बीच छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने दावा किया है कि उनके संगठन के साथ सरकार के बीच चर्चा प्रारंभ हो गई है, शीघ्र ही ठोस नतीजे सामने आएंगे।इति
Post your comments