भिण्ड से डॉ.रवि शर्मा-
भिंड ७ नवंबर ;अभी तक; दिल्ली में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में भिण्ड के राजू भदौरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर सीनियर टीम में पक्की जगह बना ली है। 16 साल के राजू ने भिण्ड का ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का सम्मान बढाया है। उन्होंने ना सिर्फ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि सीनियर इंडिया घुड़सवारी टीम में अपना स्थान पहले नंबर पर पक्का किया । यह पूरे अंचल के लिए गर्व की बात है।
5 वर्ष की अपनी अथक मेहनत की बदौलत राजू भदौरिया निरंतर घुड़सवारी में वर्ल्ड रैकिंग में उन्होंने तीसरा स्थान भी बनाया था। इतना ही नही कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके राजू अब सीनियर टीम का हिस्सा बनकर फिर से एक बार भविष्य के लिए शुभ संकेत दिए हैं।
Post your comments