रीवा में पदस्थ रहे सात कलेक्टर को अवमानना याचिका पर नोटिस, तालाबों में अतिक्रमण मामले पर हाईकोर्ट सख्त

6:48 pm or February 13, 2023

सिद्धार्थ पांडेय

जबलपुर १३ फरवरी ;अभी तक;  आदेष के बावजूद भी रीवा जिले के तालाबों से अतिक्रमण नहीं हटाने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विषाल मिश्रा की युगलपीठ ने साल 2014 से अभी तक पदस्थ सात जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की गयी है।

 याचिकाकर्ता श्यामनंदन मिश्रा निवासी की तरफ से दायर अवमानना याचिका में कहा गया था कि पूर्व में उन्होने रीवा जिले के तालाबों के संरक्षण की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रीवा जिले के सभी तालाबों से अतिक्रमण हटाने तथा अवैध उत्खन्न रोकने के लिए जिला कलेक्टर को आदेषित किया था। हाईकोर्ट ने इसके लिए 31 मार्च 2014 तक की तारीख निर्धारित की थी। इसके अलावा जिला कलेक्टर को एक्षन टेकन रिपोर्ट पेष करने के आदेष भी जारी किये गये थे। हाईकोर्ट के आदेष का पालन नहीं होने के कारण साल 2014 में उक्त अवमानना याचिका दायर की गयी थी।

तालाबों में अतिक्रमण की वजह से उनका अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। कई तालाबों पर आवासीय कालोनियां बन गईं तो कई जगह तालाबों में खेती होने लगी है। पिछली सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेष का परिपालन जिला कलेक्टर द्वारा नहीं किया गया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए युगलपीठ ने अपने आदेष में कहा था कि 16 जनवरी 2014 से अभी तक पदस्थ सभी कलेक्टर द्वारा धोर अवमानना करना प्रतिक हो रहा है। युगलपीठ ने इस कार्यकाल के दौरान पदस्थ सभी कलेक्टर के नामों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देष दिये थे।

 सरकार की तरफ से सुनवाई के दौरान बताया गया कि 15 तालाबों से अतिक्रमण नहीं हटाये गये है। इसके अलावा युगलपीठ के समक्ष कलेक्टरों के नाम की सूची भी पेष की गयी। युगलपीठ ने सभी कलेक्टर को याचिका में अनावेदक बनाते हुए पूछा है कि क्यो नहीं उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाये। अनावेदक कलेक्टरों को जवाब पेष करने के लिए चार सप्ताह का समय प्रदान किया गया है। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता नित्यानंद मिश्रा ने पैरवी की।

इन कलेक्टरों को नोटिस हुई जारी

रीवा के जिन कलेक्टरों पर अवमानना की कार्रवाई की तलवार लटक रही हैउसमें वर्ष २०१४ से लेकर अब तक के कलेक्टर का नाम शामिल है। जिसमें शिवनारायण रूपलाराहुल जैनप्रीति मैथिल नायकओम प्रकाश श्रीवास्तवबसंत कुर्रेडॉ. इलैयाराजा टी एवं मनोज पुष्प  शामिल हैं।