दीपक शर्मा
पन्ना 23 जनवरी अभीतक /पन्ना जिले की अजयगढ तहसील मे विगत एक वर्ष से लगातार अवैध रेत का उत्खनन तथा परिवहन किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकडो डम्फर रेत चोरी हो रही है तथा शासन के राजस्व का करोडो का नुकसान हो रहा है। उक्त मामले के लगातार विपक्ष द्वारा उठाया गया। समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित की गई। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा व्याप्क स्तर पर चल रहे अवैध उत्खनन को दिखाया गया। उसके बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग मौन है तथा अवैध उत्खनन करने वाले खनिज माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। बिना पिटपास के फर्जी रूप से बीरा, बरकोला, भानपुर, रामनई, उदयपुर, चांदीपाठी, बरोली, खरोनी, फरस्वाहा, जिगनी चन्दौरा सहित अनेक स्थानो से नदी, घाटो एवं निजी खेतो से रेत निकासी का कार्य चल रहा है। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। वर्तमान समय मे पूर्व ठेकेदार रश्मित मल्होत्रा तथा उनके लोगो द्वारा एवं राजेन्द्र सिंह तथा धीरू ठेकेदार द्वारा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन सरेआम किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता नूरकाजी द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर मे जनहित याचिका लगाने की बात कही है उनका कहना है कि जल्द ही अवैध रेत उत्खनन परिवहन को लेकर जनहित याचिका लगाये गे क्यो कि प्रशासन द्वारा लोगो द्वारा लगातार शिकायते करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है।