रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ११ फरवरी ;अभी तक; यहाँ , से 45 किमी दूर ग्राम रजपुरा ६ फरवरी की रात हुई ह्त्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | आरोपी ने महिला के पति और ससुर को दारु पार्टी दी थी | दोनों दारु पीने में मस्त थे | घर में घुसकर आरोपी ने महिला से रेप करने की कोसिस की महिला के विरोध पर उसने गला दबा कर ह्त्या कर दी | महिला के मासूम बच्चों को हंसिया से घायल कर दिया |
बड़ामलहरा एसडीओ पी शशांक जैन ने बताया कि 06/02/2023 की रात हरलाल यादब ( 27) नि राजपुरा ने गुलगंज थाना में रिपोर्ट की पत्नि की हत्या हो गयी है एंव पुत्र टिंकू यादब (४)एंव नबजात पुत्री प्रिंसी यादब ( 8) माह लहूलुहान मरणासन्न अवस्था में घर के आंगन में पडे हैं । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/23 धारा 302,307,450 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
एस पी छतरपुर सचिन शर्मा ने तत्काल गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । घायल बालक टिंकू यादब को ग्बालियर मेडिकल कालेज एंव नबजात बालिका प्रिंसी यादब को जिला अस्पताल छतरपुर उपचार हेतु रिफर किया गया था , जो बाद उपचार के दोनों स्बस्थ्य हैं ।
मुखबिर से मिली जानकारी पर आरोपी गौरीशंकर राजपूत( 30 ) निबासी राजपुरा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । आरोपी ने पूछताछ पर स्बीकार किया कि घटना दिनांक को उसने मृतिका के पति व ससुर को नया ट्रेक्टर खरीदने पर अपने घर पर शराब एंव मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर बुलाया था | रात्रि में जब दोनों नशे की हालत में होने पर, वह मृर्तिका के घर में घुसकर जबरदस्ती बलात्कार का प्रयास करने लगा ,| महिला ने आरोपी गौरीशंकर के चेहरे , मुंह , नाक , गर्दन पर नोंचा तो आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी व मौके पर दोनों बच्चे टिंकू यादब एंव नबजात बालिका प्रिंसी यादब के रोने पर लोहे के हंसिये से गले पर बार किया , जिससे दोनों लहूलुहान हो गये और आरोपी हंसिये को वहीं फेंककर मौके से भागकर बापिस घर पर चल रही पार्टी में शामिल हो गया ।
आरोपी से घटना के समय पहने गये कपडे , जूते जप्त किये गये हैं व आरोपी के मेडिकल परीक्षण में उसके चेहरे , नाक , मुंह , गर्दन , कान पर नाखूनों के खरोंच के निशान होना पाये गये हैं ।