महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० सितम्बर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थारपना दिवस के अवसर पर जंगल बैरक परिसर, रतलाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 50 वृक्ष लगाए गए।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष 20 सितम्बनर को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्थागपना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष रेलवे सुरक्षा बल का 36वॉं स्थाोपना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठव मंडल सुरक्षा आयुक्तय श्री रमन कुमार के निर्देशन में जंगल बैरक परिसर रतलाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ताब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिात होकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ताथ, वरिष्ठा मंडल सुरक्षा आयुक्त् श्री रमन कुमार के अतिरिक्तइ समस्ता शाखाधिकारी, अन्यं अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान उपस्थिकत रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्नक प्रजातियों के लगभग 50 वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करने का भी संकल्प् लिया गया।
Post your comments