महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ फरवरी ;अभी तक; पूर्व विधायक एव प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेट डॉ सम्पत जाजू ने कहा कि वर्ष २०२३-२४ का रेल बजट मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिये निराशा ले कर आया हैं । नीमच – रतलाम रेल दोहरीकरण का पूर्वानुमानित बजट और जो बजट अभी आवंटित किया है वह तो यही दर्शाता हैं कि दोहरीकरण का कार्य अगले चार वर्षों से पूर्व नहीं हो पाएगा । यही स्थिति नीमच- बड़ी सादड़ी नवीन रेलमार्ग बिछाने की हैं जो बजट आवंटित किया हैं। वह भी यही दर्शाता हैं कि यह नया रेलखंड को पूरा होने में लगभग पाँच वर्ष लगेंगे । नीमच – रामगंज , नीमच – कोटा और मंदसौर – सुवासरा नई रेल लाइन के स्वीकृत सर्वे को आगे की कार्यवाही के लिए कोई धन आवंटित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं । संसदीयक्षेत्र में किसी भी ख़ास कर नीमच में रेल्वे ओवर ब्रिज के लिए कोई धन राशि आवंटित नहीं हुई । बघाना रेल्वे ओवर ब्रिज अब अधर में रह गया हैं । वन्दे भारत ट्रेन की सुविधा नीमच, मंदसौर ,रतलाम लाइन पर मिलना अगले कई वर्षों बाद ही मिल पायेगी । उम्मीद करते है कि अमृत भारत स्टेशन के तहत कुछ यात्री सुविधा नीमच को और मंदसौर रेल्वे स्टेशनों को मिल सकती है।