महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंडल 3040 अध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन अपने अल्प प्रवास पर मंदसौर आये। उन्होंने मंदसौर के सदस्यों से संवाद किया तथा रोटरी के वृहद पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया।

मण्डलाध्यक्ष श्री जैन के साथ सुशील मल्होत्रा, संस्कार कोठारी भी पधारे। सुशील मल्होत्रा ने रोटरी ग्लोबल ग्रांट के ऊपर प्रकाश डाला । संस्कार कोठारी ने रोटरी क्लब मंदसौर के आहार केंद्र की सराहना की। इस अवसर पर रोटरी क्लब मंदसौर के सदस्य पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कीमती एवं श्रवण गर्ग का जन्मदिन भी मनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
रोटरी क्लब मंदसौर के चल रहे सेवा प्रकल्प के बारे में अध्यक्ष संजय गोठी ने प्रकाश डाला वही रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों पर पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी ने विवरण पेश किया । क्लब ट्रेनर कनक पंचोली ने आहार केंद्र के बारे में विस्तार से बताया। मण्डलाध्यक्ष श्री जैन ने रोटरी के नवीन सदस्य श्री प्रितेश चावला को पिनअप कर सदस्यता प्रदान की।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, विक्रम भटनागर, कनक पंचोली, राजेश सिंघवी, प्रमोद कीमती, दिनेश जैन सीए, शरद गांधी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, रितेश भगत, पवन पोरवाल, सूरज प्रकाश तोमर, विवेक जैन, मनीष गर्ग, सौरभ तोमर रमेश पारीख, हरीश पारीख सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंघवी ने किया आभार सचिव भूपेंद्र सोनी ने माना।