महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष संजय गोठी एवं सचिव भूपेन्द्र सोनी सहित नवीन पदाधिकारी एवं संचालक मण्डल का सेवा शपथ समारोह आज 24 जुलाई, रविवार को सायं 6.30 बजे शुभकामना रिसोर्ट, संजीत रोड़, मंदसौर पर आयोजित होगा।

इस सेवा शपथ समारोह में नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय गोठी, सचिव भूपेन्द्र सोनी, क्लब ट्रेनर कनक पंचोली, सीईओ सीए दिनेश जैन, उपाध्यक्षगण पवन पोरवाल, सौरभ तोमर, मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष हरिश पारीख, सहसचिव रितेश भगत, सार्जेंट एट आर्म्स प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता शैलेन्द्र भण्डारी, सलाहकार धिरेन्द्र त्रिवेदी, डॉ. एस.एम. जैन, महेन्द्र धाकड़, राकेश डोसी, आईपीपी शरद गांधी सहित संचालक मण्डल सदस्य अमरकांत गर्ग, प्रहलाद काबरा, विमल पामेचा, विक्रम भटनागर, राधेश्याम झंवर, प्रमोद कीमती, प्रकाश सिसौदिया, दिनेश रांका, राजेश सिंघवी, सुधीर लोढ़ा, सूरजप्रकाश तोमर, पिंकेश चेलावत, पवन जैन, नितिन सोनी, रमेश पारीख, कपिल खेराजानी पदभार ग्र्रहण करेंगे।