महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर के नॉमिनेशन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें क्लब वर्ष 23-24 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पवन पोरवाल एवं सचिव अनिल चौधरी के साथ अन्य पदों पर मनोनयन किया गया।


राकेश दोशी, प्रकाश सिसोदिया, प्रहलाद काबरा, कनक पंचोली, संचालक मण्डल में दिनेश रांका, राजेश सिंघवी, सुधीर लोढ़ा, शरद गांधी, डाँ.कमलेश कुमावत, अशोक ऊकावत, बाबुलाल जैन, राधेश्याम झंवर, पिंकेश चेलावत, नरेंद्र मारू, राहुल नाहटा, ठाकुर सुरज प्रकाश तोमर, डाँ.संजीव मेहता, डाँ.अजय व्यास, मनोज भाचावत, विवेक जैन, भूपेंद्र सोनी, आदित्य सुराणा, पवन सेठिया, धीरज कांकरिया का मनोनयन किया गया।


Post your comments