रोटरी क्लब के आगामी सत्र हेतु अध्यक्ष पवन पोरवाल, सचिव अनिल चौधरी व कोषाध्यक्ष रितेश भगत मनोनीत

6:44 pm or February 21, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर, 21 फरवरी , अभीतक । मानव सेवा के लिए समर्पित रोटरी क्लब के नवीन सत्र वर्ष 2023-2024 के लिए पदाधिकारी का चयन हो गया। आगामी वर्ष हेतु रोटे. श्री पवन पोरवाल अध्यक्ष व रोटे श्री अनिल चौधरी सचिव एवं रोटे रितेश भगत कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे. संजय गोठी व सचिव रोटे. भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि आगामी सत्र के पदाधिकारियों के चयन हेतु क्लब के नॉमिनेशन कमेटी की बैठक पूर्व अध्यक्ष रोटे शरद गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से पवन पोरवाल को अध्यक्ष, अनिल चौधरी को सचिव एवं रितेश भगत को कोषाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुधीर लोढ़ा, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, कनक पंचोली, प्रकाश सिसोदिया, दिनेश जैन, अशोक उकावत, सूरज प्रकाश सिंह तोमर, सौरभ तोमर, पिंकेश चेलावत, रमेश पारिख, हरीश पारिख, विवेक जैन आदि ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।