रोड क्रॉस करते हुए हुआ हादसा,टीआई की मौत पत्नी घायल

10:16 pm or May 7, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर  ७ मई ;अभी तक;  महारगढ़ थाना क्षेत्र के पगारिया पेट्रोल पंप के समीप रोड क्रॉस करते हुए रतलाम में पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई आर सी भाटी की मोटरसाइकिल को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे आर. सी भाटी की घटनास्थल पर मौत हो गई।
                             भाटी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।पत्नी की स्थिति गंभीर है। और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। टीआई भाटी मल्हारगढ़ के ग्राम बोरखेड़ी के रहने वाले हैं और वे छुट्टी पर शादी में आए थे।