*रोड नहीं सुधारी, लेकिन जागरुक कर रहे: टोल कंपनी ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया*

6:43 pm or February 3, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ फरवरी ;अभी तक;  मंदसौर जिले से गुजर रहा नयागांव लेबड फोर लाइन हाईवे को हादसों का हाईवे कहा जाने लगा है। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा हाईवे पर हादसों को रोकने के निर्देश डॉलर कंपनी द्वारा तमाम प्रयास के बाद भी सड़क पर हादसे कम नहीं हुए हैं।
जावरा नयागांव टोल कंपनी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है जबकि बेतरतीब बने फोरलेन हाईवे पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी दिखाई देते हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जावरा नयागांव टोल रोड कम्पनी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी दी और जागरूकता अभियान के अंतर्गत हाइवे के प्रमुख चौराहो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें जावरा नयागांव टोल रोड कम्पनी की आईएमएस टीम व नुक्कड़ नाटक के कलाकारो ने संयुक्त मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
                               आईएमटी ऑफिसर दीपेश चोरडिया ने बताया कि नाटक के माध्यम से जनता को यह बताया गया कि किस प्रकार से दुर्घटना होती है और होने वाली दुर्घटनाओ को कैसे रोका जा सकता है। उक्त नुक्कड़ नाटक हाइवे पर 10 नंबर नाका, प्रतापगढ़ चौराहा, प्रगति चौराहा दलौदा चौपाटी आदि पर आयोजित किये गए। सम्बंधित चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के आयोजन के बाद उपस्थित रोड़ उपयोगकर्ताओ के साथ सभी ने मिलकर यातयात नियमो की शपथ ली। शपथ के पश्चात आईएमएस टीम द्वारा रोड़ उपयोगकर्ता टेम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं हाइवे पर निकलने वाले वाहनों पर रेडियम स्टिकर लगाये।