महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मई ;अभी तक; नाहर सैय्यद दरगाह क्षेत्र में स्थित रोशन कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग को लेकर रहवासियों ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को उनके निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

गंदगी व मच्छरों से परेशान-ज्ञापन में कहा गया कि कॉलोनी में सड़क व नालियां न होने की वजह से बारिश के मौसम में सारा गंदा पानी सड़क पर फैल जाता हैं। जिससे पूरी कॉलोनी में किचड़ से गंदे पानी की बदबू हो जाती है, कॉलोनीवासी कीचड़ व बदबू से परेशान हो जाते हैं। कीचड़ की वजह से कॉलोनी वासी मच्छरों से भी परेशान होते हैं, कच्ची सड़क की वजह से गर्मी के मौसम से धूल भरी हवा से भी परेशान हैं।
नहीं सुनती नपा- ज्ञापन में कहा कि पक्की सड़क की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात भी की व आवेदन भी दिया लेकिन नगरपालिका अधिकारी द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
सीएम हेल्पलाइन पर भी की शिकायत- ज्ञापन में बताया कि कॉलोनीवासियों ने सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से भी कॉलोनी की पक्की सड़क की निर्माण की मांग को रखा लेकिन नगरपालिका अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाईन वालों की गलत जानकारियां देकर सारी शिकायत को बंद करवा दिया और कॉलोनीवासियों को पक्की सड़क के लाभ से वंचित कर दिया।
कॉलोनीवासियों ने विधायक श्री सिसौदिया को बताया कि उक्त कॉलोनी में पक्की सड़क व नाली निर्माण (विधायक निधी) से बनवाने हेतु मान्यवर से कॉलोनीवासी 10 जनवरी 2022 को भी निवेदन कर चुके हैं, पुनः हम आपसे अनुरोध कर रहे है।
नगरपालिका अधिकारियों ने कॉलोनी को अवैध व अविकसित कहकर हर तरह के विकास कार्य से वंचित कर रखा हैं जबकि नगरपालिका कॉलोनीवासियों से हर तरह के टैक्स वसूल रही हैं।
ज्ञापन देते समय रोशन कॉलोनी के शाकिर हुसैन छीपा, आदिल हुसैन, फरजन्द अली, शहनाज, अश्वाक अली, मसूद खां, मेहरून्नीसा, नूरजहां, शबीना, हसीना, तस्लीम, शाहेदा, अनीसा, किरण बी, बानो बी, जरीना बी, जमील खां, खलील खां उपस्थित रहे। कॉलोनीवासियों ने बताया कि विधायक श्री सिसौदिया ने उनकी बात को गंभीरता से सुनकर विधायक निधि से सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।