छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १५ फरवरी ;अभी तक; देश के शिव महापुराण कथा वाचक देवकीनन्दन ठाकुर 10 दिवसीय कथा का वाचन शहर के दशहरा मैदान मैं कर रहे है। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता मैं विभिन्न गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की है सनातन यात्रा निकाली जाएगी जो 3 से 4 किलोमीटर की होगी
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने कहा की लखनऊ मैं जब रामायण जलाई गई उसी दिन से सनातन यात्रा की शुरुआत कर दी। 2024 तक यात्रा जारी रहेगी, मैं राजनितिक गुरु नहीं धर्म गुरु हु, कोई भी पार्टी मैं जितने भी सनातनी है मेरे भाई है जो गलत है उसे मैं बोलता हूँ , मंदिरो के रुपयों का उपयोग सिर्फ गुरुकुल एवं विद्या अध्यन मैं करना चाहिए
उन्होंने कहा कि वेब सीरीज आने वाली पीढ़ी के रिश्ते को ख़त्म किया जा रहा है सीरीज को बंद किया जाये। मैं भारत सरकार से प्रार्थना करता हु इसको तत्काल बंद किया जाये इसको नहीं रोका गया तो आने वाले 10 साल मैं कोई रिश्ता नहीं बचेगा मैं चाहता हु की हमारा देश जल्दी हिन्दू राष्ट्र बने