महावीर अग्रवाल
मंदसौर 18 मार्च अभीतक । विगत दिनों अ.भा. श्वेतांबर जैन महिला संघ द्वारा बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, इंदौर में आयोजित भव्य अलंकरण एवं सम्मान समारोह में मंदसौर के प्रतिभाशाली 6 वर्षीय बालक पलक्ष ओसवाल को मध्यप्रदेश राइजिंग स्टार ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में (केंद्रीय इकाई, इंदौर) संघ की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन, अध्यक्ष श्रीमती निशा संचेती इत्यादि मंचासिन रहे। खचाखच भरे स्टेडियम में मंच से नन्हे पलक्ष की प्रतिभा और उपलब्धियों के बारे में जानकर वहा मौजूद हजारों संघ सदस्यों एवं नागरिकों ने करतल ध्वनि से पलक्ष का अभिवादन कर प्रोत्साहित किया। समारोह में पलक्ष के साथ ही खरगोन जिले की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन सहित दो अन्य उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पलक्ष को पूर्व में भी कई पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पलक्ष मंदसौर नगर के एडिफाई स्कूल का प्रतिभाशाली छात्र है।
समारोह में (केंद्रीय इकाई, इंदौर) संघ की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन, अध्यक्ष श्रीमती निशा संचेती इत्यादि मंचासिन रहे। खचाखच भरे स्टेडियम में मंच से नन्हे पलक्ष की प्रतिभा और उपलब्धियों के बारे में जानकर वहा मौजूद हजारों संघ सदस्यों एवं नागरिकों ने करतल ध्वनि से पलक्ष का अभिवादन कर प्रोत्साहित किया। समारोह में पलक्ष के साथ ही खरगोन जिले की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन सहित दो अन्य उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पलक्ष को पूर्व में भी कई पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पलक्ष मंदसौर नगर के एडिफाई स्कूल का प्रतिभाशाली छात्र है।