लाडली बहना से सास बहू को रोटी में घी चोपड़ेगी ; शिवराज सिंह

6:00 pm or March 17, 2023
 प्रदीप सेठिया
बड़वाह १७ मार्च ;अभी तक;  खरगोन जिले के अनकवाड़ी मैं आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण में उपस्थित जनसमूह ने जमकर तालियां बजाई चौहान ने कहा लाडली बहना योजना अद्भुत है यह बहनों की जिंदगी बदल देगी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी पैसा इज्जत बढ़ाता है आपका भाई पैसे की ताकत बहनों को देगा घर में पैसा आने पर बहू सास के पैर दबा एगी व सास बहू को रोटी में  घी चौपड़ कर देगी
                            मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल से दारु शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे।  आगामी 25 मार्च से लाडली बहना के फार्म आपके गांव में ही शिविर लगाकर भरे जाएंगे जब तक पूरे आवेदन नहीं आएंगे गांव  में शिविर चालू रहेगा 10 जून से आपके खाते में राशि आना प्रारंभ हो जाएगी