महावीर अग्रवाल
मंदसौर 22 जनवरी ;अभी तक; मंदसौर की रहने वाली कुमारी प्रतिज्ञा एक लाड़ली लक्ष्मी है। कुमारी प्रतिज्ञा अपने आपको लाड़ली लक्ष्मी होने पर गर्व महसूस करती है। वह कहती हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से मुझे आर्थिक रूप से मदद मिली। यह योजना मेरे माता पिता को भी आर्थिक रूप से भी मदद कर रही है। मुझे कक्षा छठवीं में 2 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी मिल चुकी है। योजना के कारण ही मैंने आगे भविष्य में कलेक्टर बनने का सपना देखा है। इसके लिए मैं लगातार दिन-रात मेहनत कर रही हूं।
सरकार ने मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है। सरकार की यह बहुत अच्छी सोच है। इसके कारण कई बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। मैं जहां भी जाती हूं, वहां पर लोगों को लाड़ली लक्ष्मी योजना की बारे में बताती हूं। जिससे हर माता-पिता अपनी छोटी-छोटी, नन्ही नन्ही, प्यारी प्यारी बच्चियों को इस योजना का लाभ दिलाएं। इसके लिए मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं।