लामबंद पटवारियों ने जिला प्रशासन को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

2:23 pm or April 30, 2023

खंडवा ३० अप्रैल ;अभी तक;  स्वामित्व योजना में सुगमता और गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपादन के लिए  लामबंद पटवारियों ने जिला प्रशासन को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पटवारी संघ ने कहा कि जिले के पटवारियों को सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी जबलपुर कार्यालय में बुलाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। छोटी.छोटी गलतियों को आधार बनाकर कार्य लंबित कर रहे। इससे पटवारियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सर्व ऑफ इंडिया अधिकारियों की पटवारियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पटवारी संघ अश्विन सैनी ने ज्ञापन देकर कहा कि खंडवा से जबलपुर जाने.आने और वहां ठहरने में कई हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। व्यय किए गए खर्च को शासकीय स्तर पर नहीं दिया जा रहा है। सर्वे कंपनी लाल डोरे डालकर इतिश्री कर लेती है। नक्शे का परीक्षण राजस्व निरीक्षकए तहसीलदार स्तर पर हो रहे हैं। इसके बाद भी मामूली गलतियों पर उपाए बताने की जगह अभद्रता की जा रही है। ग्राउंड ट्रूथिंग के समय स्थल पर आवासीय निर्माण हो गया है। सर्वे ऑफ इंडिया बोल रही है कि वर्ष 2018 के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पटवारियों ने दस सूत्रीय मांगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *