महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अगस्त ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने वरिष्ठजनों (सेवानिवृत्त) का निःशुल्क हेल्थ चेकअप केम्प चेलावत हॉस्पिटल में आयोजित किया। जहां चिकित्सकों ने 46 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। साथ ही ई.सी.जी., शुगर, ब्लडप्रेशर आदि जांचे भी की गई।

इस अवसर पर क्लब की क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, चित्रा मण्डलोई, नीलम जैसवानी सहित वृद्धजन उपस्थित थे। आभार चित्रा मण्डलोई ने माना।