महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 19 मार्च अभीतक । लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से श्री पवन कुमार लसोड़ा की मृत्यु उपरांत उनके परिवार द्वारा नेत्रदान किए गए। उपस्थित क्लब के सदस्यों ने सत्र का यह तीसरा नेत्रदान प्राप्त किया तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। नेत्रदान उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा द्वारा किया गया। नेत्रदान में डॉ प्रकाश जैन नारायणगढ़ वालों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, सचिव नेमकुमार गांधी, नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, सुनील बाफना, आशीष मंडलोई, पंकज पोरवाल उपस्थित थे।
Post your comments