महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० मई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा प्रकल्प के अंतर्गत रेवास देवड़ा रोड स्थित विक्षिप्त महिला आश्रम कौशल्या धाम में आश्रय प्राप्त सभी लगभग 30 विक्षिप्त बालिकाओं, महिलाओं को भोजन करवाकर उन्हें फल बिस्किट आदि का वितरण श्रीमती सुशीला गोधा के सहयोग से किया गया।
