लायंस क्लब मंदसौर स्टार को संभागीय अधिवेशन में 6 अवार्ड से नवाजा

6:49 pm or February 21, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 21 फरवरी अभीतक । लायंस क्लब का संभागीय अधिवेशन ‘सार्थक 2023’ रीजन चेयरपर्सन लायन लोकेंद्र धाकड़ की अध्यक्षता में कुशाभा ऑडोटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब मंदसौर स्टॉर को 6 अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब स्टॉर अध्यक्ष कुसुम पोरवाल व सचिव श्वेता कपूर ने बताया कि लायंस क्लब मंदसौर स्टॉर को बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन अवार्ड, फोटो एक्सीबिशन अवार्ड, रक्तदान अवार्ड, पौधारोपण अवार्ड प्रदान किये साथ ही लायन कविता मिण्डा को एक्शन संडे अवार्ड व ऐक्टिव लायन पर्सन इन रीजन भी प्रदान किया। अधिवेशन में यह अवार्ड लायंस के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर विनोद खन्ना दिल्ली व पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर उदयपुर व रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ द्वारा प्रदान किये गये।