महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ मई ;अभी तक; लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा नेत्र ज्योति जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत चलाए जा रहा मंदसौर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में निशुल्क नेत्र परीक्षण ,शुगर जांच, दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 31 आंगनवाड़ी क्रमांक 1,2 ,3,4 वार्ड,बरगुंडा मोहल्ला,खानपुरा क्षेत्र पर रखा गया ।
श्री जैन दिवाकर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से चलाए जा रहे इस महाअभियान के दौरान पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया । जाँच के दौरान चयनित मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा किया जाएगा । जाँच के दौरान आये मोतियाबिंद के मरीजो एम्बुलेंस से श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय भेजा गया जहां सभी का निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा ।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष विजय पलोड़,लायन सुरेश सोमानी , लायन मनोज मित्तल,कार्यक्रम संयोजक लायन संदीप जैन,लायन संजय पारिख, वीरेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित थे । उपस्थित वार्ड वासियो ने लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वार चलाये जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है, इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बिस्किट ,फल का वितरण भी किया गया। जी दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय , अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं के पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाय प्रदान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका मेडतवाल,रेखा भावसार, कृष्णा पटेल, वर्षा भावसार एवं सहायिकाओं ने अपनी सेवाएं दी लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष लायन विजय पलोड़ ,सचिव लायन मनोज मित्तल ने सभी का आभार माना।