महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ जुलाई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर स्टार का शपथ ग्रहण समारोह आज 24 जुलाई रविवार को संध्या 5.30 बजे स्थानीय धानमंडी ब्रिज के समीप सिंधु महल में पूर्व प्रांतपाल लायन श्री अनिल नाहर, एमजेएफ लायन श्री दिलीप तोषीवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा ।
